DNA: हिट लिस्ट हुई जारी, हमास के खात्मे की तैयारी
Oct 20, 2023, 03:15 AM IST
13 दिन के हमलों में इजरायल ने हमास के कम से कम दस कमांडरों को मौत के घाट उतारा है । लेकिन इजरायल पर सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाले हमास में अभी कई और ऐसे चेहरे हैं, जिनको हमास की रीढ़ माना जाता है । अब हम आपको उस Hit-list के बारे में बताते हैं जो इजरायल ने जारी की है, जिसमें हमास के उन पांच कमांडरों के नाम हैं, जो इजरायल के निशाने पर हैं..