DNA: REEL के चक्कर में `संस्कार` भूल रहे हैं युवा ?
सोनम Apr 09, 2024, 02:23 AM IST Reels की दुनिया में एक श्रेणी 'ऊल जुलूल' वीडियो वाली भी है। इसमें युवक युवतियां, हर वो हरकतें कर रहे हैं, जिससे लोग उन्हें देखें। फिर चाहे वो झगड़ा हो, मारपीट हो, गाली गलौच हो, अश्लीलता हों या फिर खराब acting हो। ये वो श्रेणी है जिसमें वो सब कुछ किया जा रहा है जो आप सोच भी नहीं पाते हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में इस श्रेणी में वीडियो बनाने वालों को 'छपरी' का टैग दिया जाता है। अब इस शब्द का अर्थ वो लोग बेहतर जानते होंगे, जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। DNA में हम इस मुद्दे को इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि आजकल युवक युवतियां, ऐसी जगहों पर भी रील्स बना रहे हैं, जहां रील्स बनाना प्रतिबंधित है। यही नहीं रील्स बनाने से रोकने पर ये लोग, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट तक कर रहे हैं।