मसालों के जहरीले Taste का DNA टेस्ट
सोनम Apr 24, 2024, 00:16 AM IST भारत एक मसाला प्रेमी देश है। हम भारतीयों को हर चीज़ में मसाला चाहिए। फलों में चाट मसाला चाहिए, सब्जियों में सब्जी मसाला चाहिए, यही नहीं, हमें तो बॉलिवुड की मसाला फिल्में ही पसंद आती है। इन दिनों देश में मसालों की दो वैरायटी काफी चर्चा में है। पहला है चुनावी मसाले और दूसरा हैं Everest मसाले। चुनावी मसालों की खबर से पहले, हम आपको देश की दो बड़ी मसाला कंपनियों से जुड़ी एक खबर दिखाना चाहते हैं। खबर ये है कि हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर ने, दो भारतीय कंपनियों के 4 प्रोडक्ट्स को प्रतिबंधित कर दिया है। उनका कहना है कि ये मसाले जहरीले हैं। आज हम, स्वाद के चक्कर में सेहत का जायका बिगाड़ने वाले इन मसालों का DNA विश्लेषण करेंगे।