DNA: अंतरिक्ष से आई इजरायल युद्ध की भयानक तस्वीर
Oct 11, 2023, 00:37 AM IST
Israel Hamas War Updates: इजरायल जैसे शक्तिशाली देश से टकराना कोई आम बात नहीं है...लेकिन हमास ने इजरायल में घुसकर, इजरायल के नागरिकों को मौत के घाट उतारा है...सैकड़ों इजरायली लोगों को बंधक बनाया है. Satellite तस्वीर में दक्षिण इजरायल के कई शहरों में हमास के हमलों के बाद आग और धुआं उठता देखा जा सकता है पूरे गाजा बॉर्डर पर इजरायल के शहरों में ये आग, हमास के Missile Attacks का नतीजा थी । इस Satellite Image में आप देखेंगे कि गाजा बॉर्डर के नजदीक जिस जगह पर Misical Event में हमास के लड़ाकों ने हमला करके कत्लेआम मचाया, वहां भी आग लगी हुई है ।