DNA: भिखारी कैसे बन रहे हैं लखपति?
Oct 27, 2024, 02:30 AM IST
लखनऊ में भिखारियों की रोजाना की कमाई 3 हजार रुपये तक है...यानी लखनऊ के भिखारी 90 हजार रुपये महीना कमा लेते हैं..इस हिसाब से लखनऊ के भिखारियों की सालाना आय 10 लाख 80 हजार रुपये बैठती है । अब आप खुद तय कर लीजिये कि आप..लखनऊ के भिखारियों से ज्यादा कमाते हैं या कम...लखनऊ के भिखारियों के सर्वे में ऐसी-ऐसी बातें पता चली हैं कि आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे...सर्वे में पता चला है कि..भिखारियों को लखनऊ के लोग 63 लाख रुपये से ज्यादा रोज भीख दे रहे हैं ।