DNA: चुनाव में UCC-NRC का मुद्दा कितना फायदेमंद ?
May 01, 2023, 23:42 PM IST
बीजेपी ने वादा किया है कि अगर वो कर्नाटक में जीती तो UCC लागू कर देगी. आज हम बीजेपी के इस UCC लागू करने वाले वादे का DNA टेस्ट करेंगे. सवाल ये है कि क्या UCC सिर्फ किसी एक राज्य में लागू हो सकता है ? या फिर ये सिर्फ एक चुनावी वादा है?