DNA: इतनी खराब हवा में दिल्लीवाले जिएं तो जिएं कैसे?
Oct 24, 2023, 03:24 AM IST
दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. सुबह के समय जिस तरह से वायु प्रदूषण बढ़ा है उसे देखकर फिर से बिते वर्षों की यादें ताजा हो गई है...जब सुबह के समय प्रदूषण की वजह से लोगों ने घूमना छोड़ दिया था...दिन में भी लोग मास्क लगाकर बाहर निकलते थे...AQI यानि Air quality index लाल रंग में पहुंच गया था...ये बीते वर्ष की बातें है, लेकिन इस वर्ष भी स्थिति बेहतर नहीं है.