DNA: मोटापे वाली `महामारी` का Worldwide विश्लेषण
सोनम Mar 04, 2024, 23:14 PM IST World Obesity Day पर महामारी का रुप लेते मोटापे का विश्लेषण करेंगे, जिससे दुनिया के 100 करोड़ लोग प्रभावित हैं। इसका पता WHO और Imperial College London की ताजा सर्वे रिपोर्ट से हुआ है। जिससे पता चला है कि मोटापा दुनिया के लिए कोरोना वायरस से गंभीर समस्या बन गया है। जितने लोगों की पिछले चार वर्षों में कोरोना से मृत्यु हुई, उतने मोटापे से हर दो वर्ष में जान गंवा देते हैं. आज मोटापे के महामारी बनने का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे।