DNA: झांसी अस्पताल में कैसे जल मरे 10 नवजात?
सोनम Nov 16, 2024, 23:12 PM IST इंसान के जीवन में सबसे बड़ा बोझ कहा जाता है अपनी औलाद की लाश उठाना...य़ही बोझ झेला है झांसी में जलकर मरे गए 10 बच्चों के परिवारों ने..सोचिए ना क्या बीता होगा उस परिवार पर जहां कुछ समय़ पहले तो ये खुशी थी कि नया सदस्य आया है...नन्हा मेहमान आय़ा है...और फिर पता चलता है कि वो बच्चा अस्पताल के अंदर जिंदा जलकर मर गया...परिवार वाले जले हुए सामान की बीच बच्चों का बचा हुआ शरीर ढूंढ रहे थे....जिन हाथों में बच्चे की किलकारी गुंजनी थी वहां उसकी लाश है..आंखों में सूखे हुए आंसू, चेहरे पर बदहवासी और कलेजे पर पहाढ भर बोझ है उनके..लेकिन गरीब..असहाय लोगों की बददुआ में बहुत ताकत होती है ।