DNA: बेंग्लुरु में धमाका, बंगाल में गिरफ्तारी..इसमें भी `राजनीति` है !
सोनम Apr 13, 2024, 02:48 AM IST एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए IED Blast के जिन दो आरोपियों को NIA ने गिरफ्तार किया है..वो इस ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हैं । इनमें से एक का नाम मुसाविर हुसैन शाजिब और दूसरे का नाम अब्दुल मथीन ताहा है । NIA का दावा है कि मुसाविर हुसैन शाजिब ने ही कैफे में विस्फोटक रखा था । जबकि अब्दुल मतीन ताहा पर आरोप है कि ब्लास्ट की साजिश उसी ने रची थी. NIA के मुताबिक, शाजिब और ताहा दोनों ही ISIS मॉड्यूल का हिस्सा हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले से हुई है.