DNA: हिंदू शरणार्थियों के लिए कैसे वरदान बना CAA ?
Mar 02, 2024, 00:11 AM IST
DNA: पिछले दो दिनों से इस बात की चर्चा बहुत गर्म हो गई कि केंद्र सरकार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल 2019 का नोटिफिकेशन लाने वाली है। सीएए एक ऐसा है जिसको लेकर वा्टसअप यूनिवर्सिटी कराई जाती है। हमारे देश में राहत चलते या सोशल मीडिया पर Phd होल्डर मिल जाएंगे। लेकिन पाकिस्तान जैसे देशों से यातनाएं झेलकर आए लोगों के लिए सीएए अवसर बनकर आया है।