DNA: सिक्किम में बादल फटने से इतनी तबाही क्यों मची?
Oct 07, 2023, 12:48 PM IST
क्या सिक्किम में बादल फटने के बाद मची तबाही के लिए नेपाल में आया भूकंप जिम्मेदार है?सुनने में ये अजीब सी बात लगती है लेकिन ये दावा हम नहीं कर रहे बल्कि भू-वैज्ञानिकों ने किया है और आज हम इसी दावे का DNA टेस्ट कर रहे हैं.