DNA: कैसे dangerous बन गए ड्राई फ्रूट्स?
Dec 19, 2024, 22:58 PM IST
आगे बढ़ते है...ड्राईफ्रूट्स...यानि सेहत का खजाना...एक मुट्ठी ड्राईफ्रूट्स डेली खा लें तो बीमारियां हमेशा-हमेशा के लिए छू मंतर हो जाती है...ये बात आपने अपने बड़े बुजुर्गों से सुनी भी होंगी. काजू, अखरोट, बादाम, पिस्ता..किशमिश, खजूर...हर किसी के अपने अपने फायदे है...कोई ब्रेकफास्ट में ड्राईफ्रूट्स खाता है तो कोई ड्राईफ्रूट्स वाले लड्डू खाता है....कोई खीर में ड्राईफ्रूट्स डालकर स्वाद लेता है...लेकिन जिन ड्राईफ्रूट्स को सेहत बनाने के लिए खाया जा रहा है..वही ड्राईफ्रूट्स आपको बीमार बना सकते है...ये मैं हवा हवाई बातें नहीं कर रहा हूं...ये 100 फीसदी सच है.