DNA: 250 साल पुराने शिव मंदिर को वक्फ ने कैसे हड़पा?
Oct 20, 2024, 02:34 AM IST
DNA में हमने अवैध कब्जाधारी वक्फ बोर्ड के काले कारनामों का खुलासा करने की मुहिम चलाई हुई है..जिसके तहत हमने आपको दिखाया था कि कैसे दिल्ली के 6 मंदिरों पर वक्फ बोर्ड ने अपनी मालिकाना हक दिखाया हुआ है...और अब ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है...जहां ढाई सौ साल पुराने एक शिव मंदिर को कागजों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति दर्ज कर दिया गया है...