DNA: चुनाव में उतरे उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे हैं?
सोनम May 25, 2024, 02:08 AM IST चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था Association for Democratic Reforms यानि ADR के बारे में आपने जरूर सुना होगा. ADR ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 में से 8,337 उम्मीदवारों की शिक्षा पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इनमें 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ बताया है.