DNA: हमास से बदले के लिए किस हद तक जाएगा इजरायल?
Oct 14, 2023, 03:32 AM IST
Israel Hamas War Update: इजरायल ने अब हमास के खिलाफ अपने इस युद्ध को अपना मकसद बना लिया है । और ठान लिया है कि जबतक वो हमास को खत्म नहीं कर देगा, तबतक आतंकवाद के खिलाफ युद्ध को रुकने नहीं देगा. लेकिन इजरायल का ये युद्ध भले ही हमास के खात्मे के लिए जरूरी है, जिसे बहुत से लोग मानते भी है..लेकिन हर युद्ध की एक कीमत भी होती है । जो उन देशों के आम नागरिकों को उठानी पड़ती है जो युद्ध लड़ते हैं.