DNA: दुनिया में क्यों मारे जा रहे लाखों भारतीय कौवे?
सोनम Jun 22, 2024, 03:05 AM IST केन्या सरकार ने तय किया है कि वो इस साल के अंत तक भारतीय मूल के 10 लाख कौओं को जहर देकर मार डालेगी । इसके लिए बाकायदा अभियान शुरु हो चुका है । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौओं ने केन्या सरकार का क्या बिगाड़ा है जो उनके Mass Murder किया जा रहा है..और सिर्फ भारतीय मूल के कौओं की हत्या का ऑर्डर ही क्यों हुआ है ?