DNA: रेस्क्यू में कितना और इंतजार?
Nov 25, 2023, 03:23 AM IST
उत्तरकाशी टनल में चल रहा rescue operation अब बिल्कुल अंतिम चरण में पहुंच गया है. सिल्कयारा टनल से 41 मजदूर कभी भी बाहर आ सकते है...कुछ रूकावट के बाद एक बार फिर टनल में ड्रीलिंग शुरू हो गई है. मलबे में 800MM की जो पाइप डाली जा रही है उसी से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.