DNA: राममंदिर से लोकसभा चुनाव में मोदी की कितनी सीटें पक्की ?
Dec 30, 2023, 22:36 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक रोड शो भी किया और इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अयोध्या में आज पुरातन और नवीनता का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीराम मंदिर के शुभारंभ से पहले नई अयोध्या की तस्वीर पूरी दुनिया ने देखी। पीएम मोदी ने अयोध्या के नए एयरपोर्ट महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम और रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को सौंपा।