DNA: अविश्वास प्रस्ताव पर I.N.D.I.A को कितना विश्वास ?
Jul 26, 2023, 23:52 PM IST
आज DNA में हम विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विश्लेषण करेंगे और ये भी समझने का प्रयास करेंगे कि आखिर विपक्ष प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार को संसद में शक्ति प्रदर्शन करने का मौक़ा क्यों दे रहा है...क्या ये उसकी सोची समझी रणनीति है, या फिर ऐसा दांव, जो उल्टा उस पर ही भारी पड़ सकता है...