DNA: कितना सोते हैं भारतीय?
सोनम Jul 25, 2024, 02:42 AM IST नींद नहीं आना कब हमारे जीवन का हिस्सा बन जाता है पता ही नहीं चलता. लेकिन परेशानी की बात ये है कि इसका कोई इलाज नहीं. दवाईयां खाकर इसे कम तो किया जा सकता है लेकिन खत्म नहीं. लोकल सर्कल्स का एक सर्वे बताता है कि भारत में 9 प्रतिशत लोग ही 8 घंटे की नींद ले पाते है.