DNA: कैसे डूब गई टाइटैनिक देखने गई टाईटन सबमरीन | Titanic Tourist Submarine
Jun 23, 2023, 22:42 PM IST
लापता पनडुब्बी टाइटन के चार दिन चले तलाश अभियान का एक त्रासदीपूर्ण अंत हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी में विनाशकारी विस्फोट हुआ, जिसके कारण इसमें सवार सभी पांचों यात्रियों की तुरंत मौत हो गई.