DNA: आप तो नहीं खा रहे हैं नकली दवा?
सोनम Mar 07, 2024, 02:28 AM IST गाजियाबाद में Drugs Department, Crime Branch और स्थानीय पुलिस ने एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां नकली दवाएं बनाई जा रही थी। छापेमारी में Drugs Department ने एक करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की नकली दवाएं बरामद की है.आम इंसान जब दवा खरीदने जाता है, तब उसके लिए सबसे बड़ी समस्या होती है। किसी दवा के नकली या असली होने की पहचान करना। क्योंकि, नकली दवाएं बनाने वाले इतनी सफाई से इस काम को करते हैं, कि असली-नकली दवा की पहचान करना मुश्किल होता है।