कैंसर मरीजों की जान बचाने वाला DNA टेस्ट
सोनम Apr 10, 2024, 02:44 AM IST DNA में हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसी खबरें और खुलासे दिखाते हैं जो सीधे आपसे जुड़े होते हैं..आपकी जिंदगी..आपकी सेहत से जुड़े होते हैं । आज हम अपनी इसी मुहिम के तहत नकली दवाओँ के काले कारोबार का विश्लेषण करेंगे । जो पूरे देश में कैंसर की तरह फैलता जा रहा है । दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कैंसर, HIV जैसी जानलेवा बीमारियों की नकली दवा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । सवाल है कि क्या अब पैसों के लिए नकली दवाओं के सौदागर मरीजों की जान लेंगे ? सवाल है कि दिल्ली जैसे शहर में कैंसर की नकली दवा बनाने और उसे सप्लाई करने वाला गिरोह किस तरह चल रहा था। आज इसका संपूर्ण विश्लेषण करेंगे। कैंसर मरीजों की जिंदगी बचाने वाला ये DNA टेस्ट आपको बिलकुल भी Miss नहीं करना चाहिए ।