DNA: गर्मी में कार ना बन जाए `भट्ठी` !
सोनम Mon, 20 May 2024-11:34 pm,
कई राज्यों में टेंपरेचर 45 डिग्री के पार पहुंच गया है । दिल्ली में तो गर्मी का लेवल 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. 35 डिग्री सेल्सियस के तापमान में अगर एक कार एक घंटे तक धूप में खड़ी रहे तो कार के केबिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. धूप में खड़ी कार किसी भट्ठी जितनी गर्म हो जाती है । लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि भट्ठी जैसी कार में बैठना कितना खतरनाक हो सकता है..और इससे बचा कैसे जा सकता है ?