DNA: अक्षय तृतीया पर सोने की शुद्धता का `खरा विश्लेषण`
सोनम Sat, 11 May 2024-12:00 am,
आज अक्षय तृतीया है। हिंदू धर्म में माना जाता है कि सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत इसी दिन से हुई थी। हिंदू धर्म में इससे जुड़ी कई और मान्यताए भी हैं। जिनमें से एक है सोना यानी Gold खरीदना। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना शुभ होता है। लेकिन आज के शुभ दिन Gold से जुड़ी ही एक ऐसी खबर आई है, जो आपके लिए बहुत जरूरी है। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आपके द्वारा खरीदा गया सोना कितना खरा है। आमतौर पर लोग सुनार की दुकान पर जाकर सोने के गहने, सिक्के या अन्य सामान खरीद लेते हैं। वो इस बात पर कम ध्यान देते हैं कि वो सोना कितना खरा है।