DNA: `मंगलसूत्र पॉलिटिक्स` पर क्या सोचती हैं देश की महिलाएं ?
Apr 25, 2024, 02:37 AM IST
हमारे देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चाहे वो सत्ता में हों या विपक्ष में..किसी को इस घटना से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें तो सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने में ही अपना पॉलिटिकल फायदा दिखता है. पिछले तीन दिन से देश की चुनावी राजनीति में मंगलसूत्र ट्रेंड कर रहा है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस वाले आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे । जाहिर है ये बयान कांग्रेस को बुरा लग गया. जिसके बाद मंगलसूत्र पर चुनावी बयानों की बाढ़ सी आ गई है.