Israel Hamas War Updates: इजरायल-हमास युद्ध के बाद सब बदल जाएगा ! UN | Netanyahu | Gaza Attack | DNA
Oct 10, 2023, 23:26 PM IST
इजरायल-हमास के बीच जंग का चौथा दिन, इजरायल के बदले की कार्रवाई का दिन रहा । आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की..कि जो युद्ध हमास ने शुरु किया, उसका अंत इजरायल करेगा. जो जंग हमास ने शुरु की, अब उस जंग को खत्म करने में जुटे इजरायल ने गाजा पर हमलों की बौछार कर दी है. इजरायल की बमबारी का वीडियो भी सामने आया है.