DNA: अमेरिका में भूखी-प्यासी भारतीय छात्रा
Jul 28, 2023, 00:02 AM IST
DNA: ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है, कि वो विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करें. अपने मां-बाप, अपने देश और समाज का नाम दुनियाभर में रोशन करें. ऐसा ही सपना देखा था हैदराबाद की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी ने. मगर अफसोस, सैयदा का सपना अमेरिका की सड़कों पर दम तोड़ रहा है.