DNA: Congress Account Freeze Update: कांग्रेस का `खाता` फ्रीज है क्या ?
सोनम Feb 17, 2024, 02:12 AM IST आज सुबह कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के राज में लोकतंत्र फ्रीज हो गया है. दरअसल लोकतंत्र फ्रीज नहीं हुआ था, बल्कि कांग्रेस के चार बैंक खाते फ्रीज हुए थे । और सारे बैंक खाते फ्रीज नहीं हुए थे । सिर्फ चार बैंक खाते फ्रीज हुए. डेढ़ घंटे बाद यानी साढ़े बारह बजे..कांग्रेस के बैंक खाते दोबारा Activate भी हो गये ।