DNA: IAS पूजा खेडकर का खेल खत्म
सोनम Jul 20, 2024, 02:28 AM IST IAS Pooja Khedkar Update: पूरे सिस्टम को अपने फर्जीवाड़े से घुमा देने वाली ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की । जिनका गेम..ओवर हो गया है । IAS पूजा खेड़कर की पहले ट्रेनिंग रोकी गई..और अब उनकी गिरफ्तारी का इंतजाम भी हो गया है. क्योंकि IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है ।