DNA: ज़मीन नीलामी के खेल में खबर का असर
Sep 20, 2023, 00:24 AM IST
कल हमने DNA में एक खबर दिखाई थी, जिसमें हमने बताया था कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में जमीन के एक टुकड़े की नीलामी प्रक्रिया में किस तरह से बड़ा खेल रचा गया था..इस खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। UPSIDA यानि U.P. State Industrial Development Authority ने अब Daewoo Motors की जमीन नीलामी को रद्द करने की मांग की है।