DNA: मोबाइल फोन गेम...बच्चों की सेहत से `खेला`
सोनम Mar 09, 2024, 02:34 AM IST मनोरंजन पाने के लिए हर उम्र के लोग मोबाइल फोन से खुद को दूर नहीं कर पाते. इसे आप एक तरह की लत कह सकते हैं। एक स्टडी में बताया गया है कि जो बच्चे मोबाइल फोन की स्क्रीन के सामने ज़्यादा समय बिताते हैं, माता-पिता के साथ उनके रिश्ते खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। यानी अगर आप भी अपने बच्चों को समय बिताने के लिए मोबाइल दे देते हैं, तो आप अपने बच्चों को खुद से दूर करते जा रहे हैं. मोबाइल स्क्रीन पर समय बिताने वाले बच्चे मोटापा, और depression जैसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.