DNA: पाकिस्तान में इमरान-फौज का Patch up होने वाला है ?
सोनम Apr 27, 2024, 02:12 AM IST भारत सरकार और Whatsapp के बीच अगर बात नहीं बनती है। तो इससे आपके और Whatsapp के बीच Breakup हो सकता है। लेकिन खबर है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी फौज के बीच Patch up हो सकता है ।आपको ये सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, कि इमरान खान जिस आर्मी के खिलाफ बयानबाजी करने और आर्मी के संस्थानों पर हमलों की वजह से जेल गए थे। अब उसी आर्मी की वजह से जेल से छूटने की तैयारी में हैं। और पाकिस्तान की सेना भी इसके लिए तैयार होती दिख रही है। ऐसा इमरान और आर्मी के बीच खास Deal की वजह से संभव होने जा रहा है। आपको पता ही होगा कि पाकिस्तान में देश के अंदर आर्मी की पॉजीशन क्या है। राजनीतिक दलों को आर्मी के हाथों की कठपुतली माना जाता है। इसलिए ना आर्मी इमरान से हुई डील का खुलासा कर रही है, ना इमरान खान और उनकी पार्टी खुलकर कोई दावा कर रही है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में इमरान और आर्मी के बीच Deal को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। जिसमें आर्मी ने इमरान के सामने कुछ शर्तें रखी हैं।