Pakistan Election 2024: पाक चुनाव में इमरान की पूरी पार्टी `मोस्ट वॉन्टेड`
Fri, 02 Feb 2024-11:40 pm,
DNA: राजनीति के जिस बैट्समैन से उसका BAT ही छीन लिया गया हो, वो भला पिच पर बैटिंग क्या करेगा। कुछ यही हाल इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवारों का है। जो अब BAT के चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकते। इसलिए निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतर गए हैं, जिन्हें अलग-अलग चुनाव चिन्ह मिले हैं। अब इसका इमरान की पार्टी पर चुनाव में क्या असर होगा, इसका विश्लेषण करेंगे लेकिन PTI से चुनाव चिन्ह छीन क्यों लिया गया, पहले आपको ये समझना होगा. PTI को पार्टी संविधान के तहत चेयरमैन पद के लिए आंतरिक चुनाव कराने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग में इसकी शिकायत हुई, जांच के बाद चुनाव आयोग ने PTI का चुनाव चिन्ह रद्द कर दिया। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ PTI पेशावर हाईकोर्ट चली गई, जिसके बाद चुनाव चिन्ह फिर बहाल हो गया. लेकिन फिर मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, 13 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने PTI को झटका दिया और चुनाव आयोग के फैसले को सही माना।अब PTI का चुनाव चिन्ह रद्द किया जा चुका है, और PTI के नेता अलग-अलग चिन्ह पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।