DNA: कर्नाटक में नंदिनी दूध...चाय नहीं, `सरकार` भी बनाता है !
May 01, 2023, 23:22 PM IST
कर्नाटक चुनाव में नंदिनी दूध का मुद्दा बेहद अहम है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस जिक्र मंच से किया था. बीजेपी को अमूल और नंदिनी दूध के मुद्दे से सियासी नुकसान होता दिख रहा था.