DNA: Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में फौज `चुनेगी`, कौन बनेगा प्रधानमंत्री!
सोनम Feb 12, 2024, 23:38 PM IST Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, हालांकि चुनाव किस तरह हुए और नतीजों में कैसी धांधली हुई। उसकी तस्वीरें हमने आपको इसी प्रोग्राम में दिखाई थी। पाकिस्तान में अब चर्चा नई सरकार के गठन को लेकर है. सरकार नवाज शरीफ बनाएंगे या बिलावल भुट्टो। या जेल में कैद इमरान खान सत्ता की मलाई खा पाएंगे।इस समय पाकिस्तानी मीडिया में सरकार गठन को लेकर तीन विकल्पों पर चर्चा हो रही है।