DNA: अब किस संकट में फंसे अखिलेश?
सोनम Jul 24, 2024, 02:06 AM IST समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद तो सांसद बनकर दिल्ली आ चुके हैं, लेकिन उनकी नई दुविधा ये है कि यूपी विधानसभा में अपनी जगह नेता प्रतिपक्ष किसे बनाएं। 2024 के चुनाव में PDA फॉर्मूले पर चलने वाले अखिलेश यादव अब इस पसोपेश में हैं कि अपनी सीट पर दलित को बिठाएं या किसी गैर यादव ओबीसी को? यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिये अखिलेश के पास 3 च्वाइस हैं। पहली- चाचा शिवपाल यादव जो 6 बार के विधायक हैं, नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। दूसरे विकल्प हैं रामअचल राजभर, जो 5 बार के विधायक हैं। गैर यादव ओबीसी हैं। और तीसरे हैं इंद्रजीत सरोज, जो 4 बार के विधायक हैं। दलित नेता हैं, पासी बिरादरी से आते हैं।