DNA: किन देशों में ब्लाइंड क्रिकेट को मान्यता?
सोनम Mar 13, 2024, 03:26 AM IST Zee News सवाल करता है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड..आखिर ब्लाइंड क्रिकेट को गोद लेने के लिए तैयार क्यों नहीं है ? Zee News सवाल करता है कि विदेशी टीमों को गोद लेने वाला BCCI..ब्लाइंड क्रिकेट को सपोर्ट करने से क्यों कतरा रहा है ? Zee News सवाल करता है कि IPL में विदेशी खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये फीस देने वाला BCCI..ब्लाइंड क्रिकेटर्स को वित्तीय मदद देने के बारे में इतना उदासीन क्यों है ?