DNA: INA स्थापना दिवस: नेताजी जी को कितना जानते हैं लोग?
Oct 22, 2024, 02:12 AM IST
आज के दिन 1943 में सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। ये भारत की आज़ादी के संग्राम में एक मील का पत्थर साबित हुआ। दिल्ली के INA मार्केट में हमने लोगों से पूछा कि क्या वो INA का फुलफॉर्म जानते हैं? जो जवाब मिले, वो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे।