DNA: Imran Khan News: चुनाव में बिलावल ने पाला क्यों बदल लिया?
सोनम Feb 06, 2024, 23:18 PM IST चुनाव में पाकिस्तान की एक सौ सड़सठ राजनीतिक पार्टियों के 6 हज़ार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इमरान खान की पार्टी के नेता भले ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि 40 से 50 सीटों पर उनकी मजबूत पकड़ है। और ये सीटें इमरान की पार्टी के खाते में जा सकती हैं। बिलावल भुट्टो के तेवर इशारा कर रहे हैं, कि उनके कदम PTI की तरफ बढ़ रहे हैं। क्योंकि, करीब पौने दो साल पहले 13 दलों के गठबंधन से पाकिस्तान में सरकार बनी थी। तब गठबंधन सरकार में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री थे.