DNA: टूटने वाला है `भानुमति का कुनबा` !

Jan 25, 2024, 02:04 AM IST

DNA: 8 महीने पहले जून 2023 में NDA के खिलाफ नया गठबंधन बना था, जिसे बाद में INDI अलायंस नाम दिया गया। इस गठबंधन का असल मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को कड़ी टक्कर देना था। लेकिन चुनाव से पहले ही INDI अलायंस ख़त्म होता दिख रहा है। जिस उद्देश्य के साथ 28 राजनीतिक दलों ने गठबंधन किया था, उसी को लेकर अब इसमें फूट पड़ने लगी है। उद्देश्य ये था कि लोकसभा चुनाव में INDI अलायंस के सहयोगी दल एक सीट, एक उम्मीदवार के साथ मैदान में उतरेंगे। गठबंधन के जिस सहयोगी दल की जिस राज्य और लोकसभा सीट पर पकड़ मजबूत होगी, उसी दल के उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा। ऐसा माना जा रहा था, कि इससे गठबंधन का वोट बैंक छिटकेगा नहीं और उम्मीदवार की जीत की संभावना कहीं ज्यादा होगी। लेकिन पिछले 2 से 3 महीने से जिस तरह के घटनाक्रम इस गठबंधन में हुए हैं, उससे अब INDI अलायंस का The End होता दिख रहा है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, इसकी कई वजह हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link