DNA: सरकार बनाने से क्यों `डर` गया I.N.D.I.A. गठबंधन?
सोनम Jun 05, 2024, 23:44 PM IST पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. NDA की बैठक में आज नायडू, नीतीश शामिल हुए तो दूसरी तरफ आज शाम इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के घर पर हुई. जिसमें I.N.D.I.A गठबंधन की आगे की रणनीति तय हुई. इस बैठक में सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा शरद पवार, संजय राउत, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, DMK नेता एम.के स्टालिन, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, AAP से राघव चड्ढा और CPI-M से सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद थे. आज बैठक में तय हुआ है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा.