DNA: India China Border: चीन बॉर्डर पर..माहौल क्या है ?
सोनम Feb 17, 2024, 02:11 AM IST अब हम DNA में चीन की चालबाजियों और भारत की तैयारियों का विश्लेषण करेंगे। LAC पर इस समय शांति बनी हुई है, लेकिन चीन भरोसे लायक पड़ोसी नहीं है। चीन पीठ पीछे वार करने पर यकीन करता है, उसकी नियत हमेशा पड़ोसी देशों की जमीन कब्जाने की रहती है। चीन की इन चालबाजियों को भारत बहुत अच्छे से समझता है। देखिए LAC से ज़ी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट