DNA: अमेरिका पर क्यों गुस्से में भारत?
सोनम Jun 29, 2024, 02:56 AM IST अमेरिका एक ऐसा देश है जो अपने गिरेबां झांकने के अलावा, दुनियाभऱ के देशों के आंतरिक मुद्दों में दखल देता है। हर साल वो धार्मिक आज़ादी पर एक रिपोर्ट निकालता है। इस रिपोर्ट का एकमात्र मकसद भारत की छवि को खराब करना है। एक बार फिर उसने एक पक्षपाती, और विशेष एजेंडे के तहत भारत में धार्मिक आज़ादी को खतरा बताया है। आज हम अमेरिका के इस पक्षपाती धार्मिक ज्ञान का विश्लेषण करेंगे और उसको आईना दिखाएंगे।