DNA: सेना में ये कौन सा `बाहुबली` आ गया?
Sun, 27 Oct 2024-2:34 am,
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो गई हैभारतीय सेना से जल्द इंतकाम लेने की अपील की जा रही है... मगर इसी बीच भारतीय सेना को ऐसे आधुनिक हथियारों की खेप दी गयी है... जिसके बाद दुश्मन किसी भी बिल में छिपा हो...उसे चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जाएगा...हर दहशतगर्द का सफाया किया जाएगा...आखिर कौन-कौन से है वो हथियार...जो जल-थल और नभ...तीनों फ्रंट पर करेंगे दुश्मन का संपूर्ण संहार...देखिए इस खास रिपोर्ट में...