DNA: 8 देश..2 महाद्वीप और एक कॉरिडोर, G-20 में भारत की सबसे बड़ी कामयाबी!
Sep 12, 2023, 02:45 AM IST
G20 Summit को एकबड़ी कामयाबी मिली है और ये कामयाबी है IMEC...यानी India-Middle East-Europe economic corridor...शनिवार को पीएम मोदी ने पश्चिमी एशिया के रास्ते यूरोप को जोड़ने वाले इस corridor का ऐलान किया...इसके लिए Summit के पहले दिन भारत, America, Saudi Arabia, UAE, France, Germany, Italy और european union के नेताओं ने MoU पर साइन किए और इस mega infrastructure deal का ऐलान किया.