DNA: शुरू कनाडा ने किया... ख़त्म भारत करेगा, बौखलाए खालिस्तानी | India canada News | Justin Trudeau
Oct 07, 2023, 12:53 PM IST
अभी हाल ही में Scotland के एक गुरुद्वारे में, भारतीय उच्चायुक्त के साथ कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने अभद्रता की थी। Glasgow शहर के गुरुद्वारे में 3 खालिस्तानी समर्थकों ने, भारतीय उच्चायुक्त को अंदर जाने से रोक दिया था। माना जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों के इशारे पर, खालिस्तान समर्थक, भारतीय उच्चायुक्तों को अलग-अलग देशों में टारगेट कर रहे हैं।