DNA: अमेरिका में पुल टूटने की `इनसाइड स्टोरी`
सोनम Mar 28, 2024, 00:04 AM IST कल आपने अमेरिका से आई एक तस्वीर जरूर देखी होगी, जिसमें एक cargo ship एक पुल से टकराता है और चंद सेकेंड में पुरा पुल ताश के पत्तों की तरह ढह जाता है. पुल का गिरना अमेरिकी लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया के लोगों के लिए shocking था. क्योंकि ऐसा हादसा शायद ही पहले कभी देखा गया था. जिस वक्त बाल्टिमोर में cargo ship इस bridge से टकराया उस वक्त पुल पर पूरी स्पीड से गाड़ियां दौड़ रही थी. पुल पर आते-जाते गाड़ियां दिख भी रही है. इस हादसे के बाद कई गाड़ियां Patapsco नदी में गिर गई. इस दौरान bridge पर मौजूद 8 construction worker पानी में गिर गए थे, सभी वर्कर पुल की मरम्मत का काम कर रहे थे, इनमें से 2 को रेस्क्यू कर लिया गया था लेकिन 6 लोग अब भी लापता है.