DNA: होटल में आग..कौन देगा 6 मौतों पर जवाब ?
सोनम Apr 26, 2024, 02:16 AM IST पटना में रेलवे जंक्शन के ठीक सामने आज सुबह 10 बजे एक होटल में आग लग गई...जिसकी तस्वीरें देखकर ही मन में खौफ भर जाता है..तो सोचिये..इस आग की लपटों में घिरे लोगों की हालत क्या हुई होगी । जिस वक्त होटल में आग लगी उस वक्त होटल में बैठकर कई लोग खाना खा रहे थे । आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें सुरक्षित निकालना सबसे बड़ा चैलेंज बन गया...ये आग इतनी भीषण थी..कि जिन लोगों ने अपनी आंखों के सामने ये सब होते देखा..उन्हें ये यकीन नहीं था कि इस आग से कोई जिंदा बचकर भी निकल सकता है । आग लगने के बाद होटल में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए । जिससे आग और तेजी से फैलती चली गई ।